Aaj ki raat mere dil ki salami lyrics 1967

Aaj ki raat mere dil ki salami
Golden lyrics in hindi 1967

❛ आज की रात मेरे दिल की…❜

ये राऽऽऽत जैसे दुल्हनऽऽऽ बन गयीऽऽऽ चराग़ों सेऽऽ
करूँगा औऽऽर उजालाऽऽ मैं दिल के दाऽऽग़ों सेऽऽ

आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||ध्रु.||

तेरी महफ़िल तेरे जलवे हो मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मयख़ाना सलामत रहे ऐ जाने-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||१||

मैंने चाहा के बता दूँ मैं हक़ीक़त अपनी
तू ने लेकिन न मेरा राज़े-मोहब्बत समझा
मेरी उलझन मेरे हालात यहाँ तक पहुँचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेग़ाना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||२||

तू मेरा साथ न दे राहे-मोहब्बत में सनम
चलते-चलते मैं किसी राह पे मुड़ जाऊँगा
कैकशाँ चाँद सितारे तेरे चूमेंगे क़दम
तेरे रस्ते की मैं इक धूल हूँ उड़ जाऊँगा
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||३||

फ़िल्म:- राम और श्याम (१९६७)
गीतकार:- शकील बदायुनी
संगीतकार:- नौशाद अली
गायक:- मोहम्मद रफ़ी

शब्दार्थ
बज़्म:- सभा, महफ़िल
कैकशाँ:- क़ायनात, ब्रह्माण्ड

❛ आज की रात मेरे…❜

ये राऽऽऽत जैसे दुल्हनऽऽऽ बन गयीऽऽऽ चराग़ों सेऽऽ
करूँगा औऽऽर उजालाऽऽ मैं दिल के दाऽऽग़ों सेऽऽ

आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||ध्रु.||

तेरी महफ़िल तेरे जलवे हो मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मयख़ाना सलामत रहे ऐ जाने-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||१||

मैंने चाहा के बता दूँ मैं हक़ीक़त अपनी
तू ने लेकिन न मेरा राज़े-मोहब्बत समझा
मेरी उलझन मेरे हालात यहाँ तक पहुँचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेग़ाना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||२||

तू मेरा साथ न दे राहे-मोहब्बत में सनम
चलते-चलते मैं किसी राह पे मुड़ जाऊँगा
कैकशाँ चाँद सितारे तेरे चूमेंगे क़दम
तेरे रस्ते की मैं इक धूल हूँ उड़ जाऊँगा
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जायेगा
कल तेरी बज़्म से, दीवाना चला जायेगा
शम्मा रह जायेगी, परवाना चला जायेगा
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले… ||३||

फ़िल्म:- राम और श्याम (१९६७)
गीतकार:- शकील बदायुनी
संगीतकार:- नौशाद अली
गायक:- मोहम्मद रफ़ी

PDF DOWNLOAD आज की रात मेरे दिल की.राम और श्याम (१९६७)