AAJ SE PEHLE AAJ SE ZYADA
GOLDEN LYRICS IN HINDI 1976
❛ आज से पहले आज से ज़्यादा…❜
आज से पहले, आज से ज़्यादा (२)
ख़ुशी आज तक नहीं मिली,
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी (२)
घड़ी आज तक नहीं मिली, आज से पहले… ||ध्रु.||
इसको संजोग कहें या, क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
ओऽऽ इसको संजोग कहें या, क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मनचाहे साथी पा के, हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
ओऽऽऽ तक़दीरों को, जोड़ दे ऐसी
इन तक़दीरों को, जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली, आज से पहले… ||१||
सपना हो जाये वो पूरा, जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ओऽऽ सपना हो जाये वो पूरा, जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं, इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
ओऽऽऽ इसी ख़ुशी को, ढूँढ रहे थे
हम इसी ख़ुशी को, ढूँढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली, आज से पहले… ||२||
दिल में तूफ़ान उठा है, होंटों पे नग़मा
आँखों में आँसू ख़ुशी के
ओऽऽ दिल में तूफान उठा है, होंटों पे नग़मा
आँखों में आँसू ख़ुशी के
अपनों के पास पहुँच के, अपनों से दूरी
ऐसा ना हो संग किसी के
ओऽऽऽ कोई कहे ना मंज़िल मुझको
यूँ कोई कहे ना मंज़िल मुझको
मिली आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा
ख़ुशी आज तक नहीं मिली, आज से पहले… ||३||
फ़िल्म:- चितचोर (१९७६)
गीत:- रविन्द्र जैन
संगीत:- रविन्द्र जैन
गायक:- येशुदास
❛ आज से पहले आज से ज़्यादा…❜
आज से पहले, आज से ज़्यादा (२)
ख़ुशी आज तक नहीं मिली,
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी (२)
घड़ी आज तक नहीं मिली,
आज से पहले… ||ध्रु.||
इसको संजोग कहें या,
क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
ओऽऽ इसको संजोग कहें या,
क़िस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मनचाहे साथी पा के,
हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
ओऽऽऽ तक़दीरों को, जोड़ दे ऐसी
इन तक़दीरों को, जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली,
आज से पहले… ||१||
सपना हो जाये वो पूरा,
जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ओऽऽ सपना हो जाये वो पूरा,
जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं,
इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
ओऽऽऽ इसी ख़ुशी को, ढूँढ रहे थे
हम इसी ख़ुशी को, ढूँढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली,
आज से पहले… ||२||
दिल में तूफ़ान उठा है,
होंटों पे नग़मा
आँखों में आँसू ख़ुशी के
ओऽऽ दिल में तूफान उठा है,
होंटों पे नग़मा
आँखों में आँसू ख़ुशी के
अपनों के पास पहुँच के,
अपनों से दूरी
ऐसा ना हो संग किसी के
ओऽऽऽ कोई कहे ना मंज़िल मुझको
यूँ कोई कहे ना मंज़िल मुझको
मिली आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा
ख़ुशी आज तक नहीं मिली,
आज से पहले… ||३||
फ़िल्म:- चितचोर (१९७६)
गीत:- रविन्द्र जैन
संगीत:- रविन्द्र जैन
गायक:- येशुदास
DOWNLOAD PDF आज से पहले आज से ज़्यादा.चितचोर (१९७६)
The subsequent time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I mean, I do know it was my option to read, but I actually thought youd have one thing fascinating to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you could fix if you happen to werent too busy looking for attention.
I’m still learning from you, but I’m trying to achieve my goals. I absolutely liked reading everything that is written on your site.Keep the posts coming. I loved it!
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information. Your website is very useful. Thanks for sharing.
I’m really impressed with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it is rare to see a great blog like this one today..
Gallinarum, L fertility pills online It is remarkable that a trend to paucisymptomatic illness was observed in women compared with men
Internal Validity Variable, but meta analysis of RCTs is good lasix buy
Let s go to the border to see priligy tablets online This is abbreviated as pCR
A person essentially assist to make seriously articles I would state. That is the first time I frequented your web page and up to now? I amazed with the analysis you made to create this actual submit amazing. Magnificent activity!
cialis prescription online Netupitant is mainly metabolized by CYP3A4; no dosage adjustment is required Serious Use Alternative 1 rifampin will decrease the level or effect of netupitant palonosetron by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism
First of all, thank you for your post. casinocommunity Your posts are neatly organized with the information I want, so there are plenty of resources to reference. I bookmark this site and will find your posts frequently in the future. Thanks again ^^