Aankhon se jo utari hai dil mein Lyrics 1963

Aankhon se jo utari hai dil mein
Golden Lyrics in hindi 1963

❛ आँखों से जो उतरी है…❜

हुँऽऽऽऽम्… हुँम् हुँम् हुँम्… आ हा हाऽऽऽ (२)
आँखों से जो उतरी है दिल में (२) तस्वीर इक अनजाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में… ||ध्रु.||

वो उसके लबों पर शोख़ हँसी (२) रंगीन शरारत आँखों में
साँसों में मोहब्बत की ख़ुश्बू, वो प्यार की धड़कन बातों में
दुनिया मेरी, बदल गयी, बन के घटा निकल गयी
तौबा वो नज़र मस्ताने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में… ||१||

अन्दाज़ वो उसके आने का (२) चुप के से बहार आये जैसे
कहने को घड़ी भर साथ रहा, पर उमर गुज़ार आये जैसे
उनके बिना, रहूँगी नहीं, क़िस्मत से अब जो कहीं
मिल जाये ख़बर दीवाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में, तस्वीर इक अनजाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
हुँम् हुँम् हुँम्… आ हा हाऽऽऽ (३) ||२||

फ़िल्म:- फिर वो ही दिल लाया हूँ (१९६३)
गीतकार:- मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार:- ओ. पी. नैय्यर
गायक:- आशा भोसले

 

❛ आँखों से जो उतरी है…❜

हुँऽऽऽऽम्… हुँम् हुँम् हुँम्… आ हा हाऽऽऽ (२)
आँखों से जो उतरी है दिल में (२) तस्वीर इक अनजाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में… ||ध्रु.||

वो उसके लबों पर शोख़ हँसी (२) रंगीन शरारत आँखों में
साँसों में मोहब्बत की ख़ुश्बू, वो प्यार की धड़कन बातों में
दुनिया मेरी, बदल गयी, बन के घटा निकल गयी
तौबा वो नज़र मस्ताने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में… ||१||

अन्दाज़ वो उसके आने का (२) चुप के से बहार आये जैसे
कहने को घड़ी भर साथ रहा, पर उमर गुज़ार आये जैसे
उनके बिना, रहूँगी नहीं, क़िस्मत से अब जो कहीं
मिल जाये ख़बर दीवाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में, तस्वीर इक अनजाने की
ख़ुद ढूँड रही है शम्मा जिसे, क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
हुँम् हुँम् हुँम्… आ हा हाऽऽऽ (३) ||२||

फ़िल्म:- फिर वो ही दिल लाया हूँ (१९६३)
गीतकार:- मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार:- ओ. पी. नैय्यर
गायक:- आशा भोसले

PDF DOWNLOAD आँखों से जो उतरी है.फिर वो ही दिल लाया हूँ (१९६३)