AAPKE PEHLU MEIN AAKAR
GOLDEN LYRICS IN HINDI 1966
❛ आपके पहलू में आकर…❜
आपके पहलू में आकर रो दिये (२)
दास्ताने-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||ध्रु||
ज़िन्दगी ने, कर दिया, जब भी उदास (२)
आ गये, घबरा के हम, मंज़िल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||१||
शाम जब, आँसू बहाती, आ गयी (२)
हर तरफ़, ग़म की उदासी, छा गयी
दीप यादों के जलाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||२||
ग़म जुदाई का सहा, जाता नहीं (२)
आपके बिन अब रहा, जाता नहीं
प्यार में, क्या-क्या गँवाकर रो दिये
दास्ताने-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||३||
फ़िल्म:- मेरा साया (१९६६)
गीतकार:- राजा मेहँदी अली खाँ
संगीतकार:- मदन मोहन
गायक:- मोहम्मद रफ़ी
❛ आपके पहलू में आकर…❜
आपके पहलू में आकर रो दिये (२)
दास्ताने-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||ध्रु||
ज़िन्दगी ने, कर दिया, जब भी उदास (२)
आ गये, घबरा के हम, मंज़िल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||१||
शाम जब, आँसू बहाती, आ गयी (२)
हर तरफ़, ग़म की उदासी, छा गयी
दीप यादों के जलाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||२||
ग़म जुदाई का सहा, जाता नहीं (२)
आपके बिन अब रहा, जाता नहीं
प्यार में, क्या-क्या गँवाकर रो दिये
दास्ताने-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये… ||३||
फ़िल्म:- मेरा साया (१९६६)
गीतकार:- राजा मेहँदी अली खाँ
संगीतकार:- मदन मोहन
गायक:- मोहम्मद रफ़ी
PDF DOWNLOAD आपके पहलू में आकर.मेरा साया (१९६६)