Abhi mujhme kahi baqi thodi lyrics 2012
❛ अभी मुझमें कहीं…❜
अभी मुझमें कहीं, बाक़ी थोड़ी-सी है ज़िन्दगी
जगी धड़कन नयी, जाना ज़िन्दा हूँ मैं तो अभी
कुछ ऐसी लगन, इस लम्हे में है, ,ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
हो ओऽऽऽ अभी मुझमें कहीं, बाक़ी थोड़ी-सी है ज़िन्दगी… ||ध्रु.||
ओऽऽ धूप में जलते हुए तन को, छाया पेड़ की मिल गयी
रूठे बच्चे की हँसी जैसे, फुसलाने से फिर खिल गयी
कुछ ऐसा ही अब महसूस दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख़्म पे मरहम लगा-सा है
कुछ ऐसा रहम, इस लम्हे में है, ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा… ||१||
डोर से टूटी पतंग जैसी, थी ये ज़िन्दगानी मेरी
आज हो कल हो मेरा ना हो, हर दिन थी कहानी मेरी
इक बन्धन नया पीछे से अब मुझको बुलाये
आनेवाले कल की क्यूँ फ़िकर मुझको सता जाये
इक ऐसी चूभन, इस लम्हे में है, ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा… ||२||
फ़िल्म:- अग्निपथ (२०१२)
गीत:- अमिताभ भट्टाचार्य
संगीतकार:- अजय-अतुल
गायक:- सोनू निगम
PDF अभी मुझमें कहीं.अग्निपथ (२०१२)
❛ अभी मुझमें कहीं…❜
अभी मुझमें कहीं, बाक़ी थोड़ी-सी है ज़िन्दगी
जगी धड़कन नयी, जाना ज़िन्दा हूँ मैं तो अभी
कुछ ऐसी लगन, इस लम्हे में है, ,ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
हो ओऽऽऽ अभी मुझमें कहीं, बाक़ी थोड़ी-सी है ज़िन्दगी… ||ध्रु.||
ओऽऽ धूप में जलते हुए तन को, छाया पेड़ की मिल गयी
रूठे बच्चे की हँसी जैसे, फुसलाने से फिर खिल गयी
कुछ ऐसा ही अब महसूस दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख़्म पे मरहम लगा-सा है
कुछ ऐसा रहम, इस लम्हे में है, ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा… ||१||
डोर से टूटी पतंग जैसी, थी ये ज़िन्दगानी मेरी
आज हो कल हो मेरा ना हो, हर दिन थी कहानी मेरी
इक बन्धन नया पीछे से अब मुझको बुलाये
आनेवाले कल की क्यूँ फ़िकर मुझको सता जाये
इक ऐसी चूभन, इस लम्हे में है, ये लम्हा कहाँ था मेरा
अब है सामने, इसे छू लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
ख़ुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा, मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा… ||२||
फ़िल्म:- अग्निपथ (२०१२)
गीत:- अमिताभ भट्टाचार्य
संगीतकार:- अजय-अतुल
गायक:- सोनू निगम
whoah this blog is magnificent i love reading your articles. Keep up the good work! You know, lots of people are looking around for this information, you can aid them greatly.
Great post. I am facing a couple of these problems.
I truly appreciate this post. I have been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thank you again!
We are a group of volunteers and starting a new scheme in our community. Your website offered us with useful information to paintings on. You have performed a formidable job and our entire neighborhood can be grateful to you.
Really informative and fantastic bodily structure of content material, now that’s user genial (:.
Excellent blog here! Additionally your website rather a lot up very fast! What host are you using? Can I get your associate link for your host? I wish my website loaded up as quickly as yours lol
You actually make it appear really easy together with your presentation however I in finding this topic to be actually something which I believe I’d never understand. It seems too complicated and very extensive for me. I’m looking ahead on your subsequent publish, I will attempt to get the cling of it!