ABHI NA JAO CHHODKAR LYRICS 1961

ABHI NA JAO CHHODKAR LYRICS 1961

❛ अभी ना जाओ छोड़कर…❜

[ अभी ना जाओ छोड़कर
के दिल अभी भरा नहीं ] (२) ||ध्रु.||

अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी तो
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा (२) ये दिल सँभल ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर
के दिल अभी भरा नहीं… ||१||

अधूरी आस (२) छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
के ज़िन्दगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आयेंगे, जो हमको आज़मायेंगे
बुरा ना मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
F:- हाँ, ये ही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी भरा नहीं
M:- हाँ, दिल अभी भरा नहीं
F:- नहीं, नहीं, नहीं, नहीं… ||२||

फ़िल्म:- हम दोनों (१९६१)
गीतकार:- साहिर लुधियानवी
संगीतकार:- जयदेव
गायक:- मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले

इसी गीत का दूसरा अन्तरा,
जिसकी शुरूआत स्त्री स्वर से है

F:- सितारे झिलमिला उठे (२) चराग़ जगमगा उठे
बस अब ना मुझको टोकना (२) ना बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा ना पाऊँगी कभी
ये ही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
M:- अभी नहीं, अभी नहीं
F:- नहीं, नहीं, नहीं, नहीं
M:- अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं…

दो अतिरिक्त अन्तरे ( स्त्री स्वर में )

दुख और सुख के रास्ते, बने हैं सबके वास्ते
जो ग़म से हार जाओगे, तो किस तरह निभाओगे
ख़ुशी मिले हमें के ग़म (२) जो होगा बाँट लेंगे हम
मुझे तुम आज़माओ तो, ज़रा नज़र मिलाओ तो
ज़रा नज़र मिलाओ तो
ये जिस्म दो सही मगर, दिलों में फ़ासला नहीं
जहाँ में ऐसा कौन है, के जिसको ग़म मिला नहीं
के जिसको ग़म मिला नहीं

तुम्हारे प्यार की क़सम, तुम्हारा ग़म है मेरा ग़म
न यूँ बुझे-बुझे रहो, जो दिल की बात है कहो
जो मुझसे भी छुपाओगे (२) तो फिर किसे बताओगे
मैं कोई ग़ैर तो नहीं, दिलाऊँ किस तरह यक़ीं
दिलाऊँ किस तरह यक़ीं
के तुमसे मैं जुदा नहीं, मुझसे तुम जुदा नहीं
तुमसे मैं जुदा नहीं, मुझसे तुम जुदा नहीं (३)

PDF DOWNLOAD

अभी ना जाओ छोड़कर.हम दोनों (१९६१)