www.sugamgyaansangam.com
सुगम ज्ञान संगम में आपका स्वागत है।

मेरा नाम संजय सोनकर है। मैं एक सामान्य व्यक्ति हूँ। बस, धार्मिक विषयों में रुचि होने के कारण लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना और धर्म से जोड़ना, मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ।

वैसे तो इस वेबसाइट पर कई दिनों से कार्य जारी है, अतः दर्शकों के लिये तो यह पहले से ही उपलब्ध है। परन्तु आज ७ मई २०१९ अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मैं अपनी ओर से इस वेबसाइट को लोकार्पण करता हूँ।

कोई भी ईश्वरीय कार्य व्यापक रूप से अकेले नहीं हो पाता, सहायक की आवश्यकता पड़ती ही है। मेरे सबसे बड़े सहायक हैं मेरे दोनों दिव्यज्योती और सद्गुरु, जिनके आशीर्वाद से मैं ऐसे कार्य को मूर्तरूप दे पाता हूँ और देता रहूँगा।

इस कार्य मेरे अनेक साथी हैं, जिनकी मदद से मैंने आप लोगों तक प्रतिदिन एक पोस्ट पहुँचाने का संकल्प लिया है। मैं किन-किनका नाम लूँ समझ नहीं आता? क्योंकि वेबसाइट की संरचना से लेकर हर पोस्ट लिखने तक सबका सहयोग और सुझाव मुझे प्राप्त होता है।

सचिन मौर्या का नाम मैं लेना चाहूँगा; क्योंकि उनकी मदद से यह वेबसाइट एक अच्छे स्वरूप में आपके सामने है, जिसकी संरचना उन्होंने ही की है। यदि आप भी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो निश्चित ही उनसे सम्पर्क करें।
सम्पर्क सूत्र +917039349983
sachinmaurya@sysgeneration.com

ख़ैर, हम अपने विषय पर आते हैं।
हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है और उसी को प्राथमिकता देना हम अपना मूल कर्तव्य समझते हैं, अतः स्वाभाविक है कि इस वेबसाइट पर आपको स्तोत्र आदि (संस्कृत) के अतिरिक्त समस्त लेख हिन्दी भाषा में ही प्राप्त होंगे।

सुगम ज्ञान संगम पर आपको अधिकांश लेख आध्यात्मिक विषय पर ही मिलेंगे, अतः जो भी स्तोत्र आदि आप पढ़ेंगे, उसे प्रामाणिक मानकर ही पढ़ें; क्योंकि प्रामाणिक प्रकाशनों के आधार पर शब्द वर्तनी (Spelling) को भलिभाँति सुधारकर हम इन स्तोत्रों को आपके सम्मुख प्रस्तुत करते हैं।

यह भी सच है कि मानव द्वारा कोई भी कार्य पूरी तरह निर्दोष नहीं हो सकता, अतः प्रमादवश हमसे मानवीय भूल हो सकती है। ऐसे पाठकों के हम विशेष आभारी रहेंगे, जो हमारी भूल से हमें अवगत करायें। हम यथाशीघ्र ही उन त्रुटियों में सुधार कर देंगे।
सुझाव या शिकायत हेतु हमें ई-मेल लिखें
info@sugamgyaansangam.com

इसके अलावा सन्तों के जीवन-चरित्र, पौराणिक एवं बालोपयोगी कहानियाँ, भाषा से सम्बन्धित अन्य आवश्यक ज्ञान, जो आपके लिये उपयोगी साबित हों, समय-समय पर प्रकाशित होते रहेंगे। पोस्ट के नीचे कॅमेण्ट बॉक्स में अथवा ई-मेल द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें प्रोत्साहन देना न भूलें। आपकी ओर से मिले हर ‘अनमोल सुझाव’ को हम सूत्र में मणियों की भाँति पिरोते रहेंगे।