Hamko toh jaan se pyari lyrics 1973

HAMKO TOH JAAN SE PYARI
GOLDEN LYRICS IN HINDI 1973

❛ हमको तो जान से प्यारी हैं…❜

[ हमको तो जान से, प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें ] (२)
हमको तो जान से… ||ध्रु.||

[ मस्त आँखें हैं के, गाते हुए मयख़ाने हैं
मस्त आँखें हैं के, छलके हुए पैमाने हैं ] (२)
हमने देखी नहीं, ऐसी तो कँवारी आँखें
हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||१||

[ नर्गिसी फूल हैं, हँस-हँस के खिली जाती हैं
नींद के बोझ से, शरमा के झुकी जाती हैं ] (२)
और क़ातिल हैं सनम, नींद से भारी आँखें
हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||२||

[ रौशनी चाँद में, सूरज में है जब तक क़ायम
ज्योत रौशन रहे, आँखों में तुम्हारी हरदम ] (२)
ये दुआ है के, सलामत रहें प्यारी आँखें
हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से, प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||३||

फ़िल्म:- नैना (१९७३)
गीतकार:- हसरत जयपुरी
संगीतकार:- शंकर जयकिशन
गायक:- मोहम्मद रफ़ी

How to search:- गुगल पर गीत के बोल टाइप करें, उसके बाद golden lyrics या lyrics golden टाइप करें। हर गीत का PDF अन्त में उपलब्ध है।

❛ हमको तो जान से प्यारी हैं तुम्हारी आँखें…❜

[ हमको तो जान से,
प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी,
मदहोश ये प्यारी आँखें ] (२)
हमको तो जान से… ||ध्रु.||

[ मस्त आँखें हैं के,
गाते हुए मयख़ाने हैं
मस्त आँखें हैं के,
छलके हुए पैमाने हैं ] (२)
हमने देखी नहीं,
ऐसी तो कँवारी आँखें
हाय काजल भरी,
मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||१||

[ नर्गिसी फूल हैं,
हँस-हँस के खिली जाती हैं
नींद के बोझ से,
शरमा के झुकी जाती हैं ] (२)
और क़ातिल हैं सनम,
नींद से भारी आँखें
हाय काजल भरी,
मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||२||

[ रौशनी चाँद में,
सूरज में है जब तक क़ायम
ज्योत रौशन रहे,
आँखों में तुम्हारी हरदम ] (२)
ये दुआ है के,
सलामत रहें प्यारी आँखें
हाय काजल भरी,
मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से,
प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी,
मदहोश ये प्यारी आँखें
हमको तो जान से… ||३||

फ़िल्म:- नैना (१९७३)
गीतकार:- हसरत जयपुरी
संगीतकार:- शंकर जयकिशन
गायक:- मोहम्मद रफ़ी

PDF हमको तो जान से प्यारी है.नैना (१९७३)

6 Comments

  1. Custom replicas Greek vases January 12, 2023
  2. car interior accessories February 15, 2023
  3. buy store March 18, 2023

Leave a Reply