अगर दिल किसी से, लगाया न होता (२) ज़माने ने हमको, मिटाया न होता (२)
MANZILEIN APNI JAGAH HAIN HINDI LYRICS ।।वन्दे वाणीविनायकौ।। ❛ मंज़िलें अपनी जगह हैं…❜ हुँऽऽऽम् हुँम् हुँम् हुँम्मंज़िलों पे आ के लुटते,हैं दिलों के कारवाँक़श्तियाँ साहिल पे अक्सर,डूबती हैं प्यार की …
O DILBAR JANIYETERE HAIN HUM TEREHINDI LYRICS ।।वन्दे वाणीविनायकौ।। ❛ ओ दिलबर जानिये तेरे हैं हम तेरे…❜ ओ दिलबर जानिये, तेरे हैं हम तेरे (२)छुपा लेंगे इन आँखों में, सनम …
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
थोड़ा रुक जायेगी तो तेरा क्या जायेगा नैन भर के देख लेंगे, चैन आ जायेगा
इक ना इक दिन ये कहानी बनेगी, तू मेरे सपनों की रानी बनेगी मैं तेरा दीवाना बनूँगा, रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
आ जा आ जाऽऽऽ मैं हूँ प्यार तेराऽऽ अल्लाह अल्लाहऽऽ इनकार तेराऽऽ ओऽऽ
आँचल में सजा लेना कलियाँ ज़ुल्फ़ों में सितारे भर लेना ऐसे ही कभी जब शाम ढले तब याद हमें भी कर लेना आँचल में सजा लेना कलियाँ
आऽऽऽ गले लग जाऽऽ मेरे सपनेऽऽ, मेरे अपनेऽऽ, मेरे पास आऽऽ
मस्ती भरा है समाँऽऽऽ हम तुम हैं दोनों यहाँऽऽऽ आँखों में आ जा, दिल में समा जा झूमें ज़मी-आसमाँऽऽऽ