//

JHOOM KE GA YU AAJ MERE DIL LYRICS HINDI 1971

JHOOM KE GA YU AAJ MERE DIL
HINDI LYRICS

।।वन्दे वाणीविनायकौ।।

❛ झूम के गा यूँ आज मेरे दिल…❜

झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल…■➧❴♬❵

पर्दा उठा दे हुस्न की ज़िद है, पर्दा गिरा दे इश्क़ की ज़िद है
पर्दा उठा दे हुस्न की ज़िद है, पर्दा गिरा दे इश्क़ की ज़िद है
दिल है हमारा ऐसा दिया जो, जल भी न पाये बुझ भी न पाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल…■➧❴१❵

हस्ती मिटा दे ख़ुद को भुला दे, अपना सफ़ीना आप डुबा दे
हस्ती मिटा दे ख़ुद को भुला दे, अपना सफ़ीना आप डुबा दे
ढूँढ किनारा वो के जहाँ पर, चैन तो आये होश न आये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल…■■➧❴२❵

होंट पे नग़्मा आँख में पानी, एक हक़ीक़त एक कहानी
होंट पे नग़्मा आँख में पानी, एक हक़ीक़त एक कहानी
ख़ुशी का दामन ग़म का क़फ़न है, दोनों बराबर नींद जो आये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल, रात तो गुज़रे सुबह न आये
जैसे कोई बचपन की कहानी, याद भी हो और भूल भी जाये
झूम के गा यूँ आज मेरे दिल…■■■➧❴३❵

गीत:- झूम गा यूँ आज मेरे दिल
SONG:- Jhoom ga yoon aaj mere dil
फ़िल्म:- पतंगा (१९७१)
MOVIE:- Patanga (1971)
गीतकार:- नीरज
LYRICIST:- Neeraj
संगीतकार:- शंकर जयकिशन
MUSIC DIRECTOR:- Shankar Jaikishan
गायक:- मोहम्मद रफ़ी
SINGER:- Mohammad Rafi

Leave a Reply