SANKATNASHAN GANESH STOTRAM
संकटनाशनगणेशस्तोत्र को गणपति स्तोत्र के नाम से भी जाना जाता है। इसमें अनुष्टुप् छन्द पर आधारित ८ श्लोक हैं, जिनमें भगवान् श्री गणेश के बारह नाम और इस स्तोत्र का माहात्म्य बताया गया है। नारद पुराण में इसका उल्लेख है। देवर्षि नारद द्वारा कहा गया यह स्तोत्र बहुत ही सरल और प्रभावशाली है। इसे थोड़े-से अभ्यास द्वारा बड़ी सरलता से पढ़ा जा सकता है।
इसके पाठ से सारे विघ्नों का नाश हो जाता है, इसी कारण इसे सर्व सिद्धिदायी माना जाता है। भक्त यदि पूर्ण श्रद्धा से छः माह या एक वर्ष तक मन जो कामना रखकर पाठ करे, वह कामना भगवान् श्री गणेश पूर्ण करते हैं। विद्या की कामना रखनेवाला विद्या, धन की कामना रखनेवाला धन, पुत्र की कामना रखनेवाला पुत्र और मोक्ष की कामना रखनेवाला मोक्ष प्राप्त कर लेता है, ऐसा इस स्तोत्र के अन्तर्गत इसका माहात्म्य-उल्लेख है।
ऐसा नहीं है कि यह स्तोत्र केवल गणेश भक्तों के लिये है। भगवान् श्री गणेश बुद्धि और विद्या के स्वामी हैं, विघ्नहर्ता हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वह बुद्धिमान हो, विद्यावान और उसके जीवन में कोई विघ्न बाधा न आये। इसलिये जीवन में ऐसी कामना रखनेवाले हर व्यक्ति को यह स्तोत्र याद कर लेना चाहिये।
किसी भी स्तोत्र या मन्त्र का उच्चारण स्पष्ट और अर्थ समझकर पढ़ा जाये अथवा जप किया जाये तो वह अधिक फलदायी माना जाता है।
सङ्कटनाशनगणेशस्तोत्रम्
नारद उवाच
❑➧प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायुःकामार्थसिद्धये।।१।।
❍ प्रणम्य शिरसा देवं
गौरी-पुत्रं विनायकम्।
भक्ता-वासं स्मरेन्-नित्य-
मायुः कामार्थ-सिद्धये।।१।।
❑अर्थ➠नारदजी बोले-
पार्वती नन्दन देवों के देव श्री गणेशजी को शीश झुकाकर प्रणाम करें और फिर अपनी आयु, कामना और अर्थ सिद्धि के लिये उन भक्तनिवास का नित्यप्रति स्मरण करें।
❑➧प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम्।
तृतीयं कृष्णपिङ्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।२।।
❍ प्रथमं वक्रतुण्डं च
एकदन्तं द्वितीयकम्।
तृतीयं कृष्ण-पिङ्गाक्षं
गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।२।।
❑अर्थ➠पहला वक्रतुण्ड (टेढे़ मुखवाले), दूसरा एकदन्त (एक दाँतवाले), तीसरा कृष्ण पिंगाक्ष (काली और भूरी आँखोंवाले), चौथा गजवक्त्र (हाथी जैसे मुखवाले)
❑➧लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजं च धूम्रवर्णं तथाष्टमम्।।३।।
❍ लम्बोदरं पञ्चमं च
षष्ठं विकट-मेव च।
सप्तमं विघ्न-राजं च
धूम्रवर्णं तथाष्टमम्।।३।।
❑अर्थ➠पाँचवाँ लम्बोदर (बड़े पेटवाले), छठा विकट (विकराल), सातवाँ विघ्न राजेन्द्र (विघ्नों पर शासन करनेवाले राजाधिराज) तथा आठवाँ धूम्रवर्ण (धूसर अर्थात् धुएँ जैसे वर्णवाले)
❑➧नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम्।।४।।
❍ नवमं भाल-चन्द्रं च
दशमं तु विनायकम्।
एकादशं गणपतिं
द्वादशं तु गजा-ननम्।।४।।
❑अर्थ➠नौवाँ भालचन्द्र (जिनके ललाट पर चन्द्रमा सुशोभित है), दसवाँ विनायक (नेतृत्व करनेवाले), ग्यारहवाँ गणपति (भक्तगणों के स्वामी) और बारहवाँ गजानन (हाथी जैसे मुखवाले)
❑➧द्वादशैतानि नामानि त्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो।।५।।
❍ द्वादशै-तानि नामानि
त्रिसन्ध्यं यः पठेन्-नरः।
न च विघ्न-भयं तस्य
सर्व-सिद्धि-करं प्रभो।।५।।
❑अर्थ➠इन बारह नाम का जो पुरुष (प्रातः, दोपहर और सायंकाल) तीनों सन्ध्याओं में पाठ करता है, हे प्रभो! उसे किसी प्रकार के विघ्न का भय नहीं रहता; इस प्रकार का स्मरण हर प्रकार की सिद्धियाँ देनेवाला है।
❑➧विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मोक्षार्थी लभते गतिम्।।६।।
❍ विद्यार्थी लभते विद्यां
धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-
मोक्षार्थी लभते गतिम्।।६।।
❑अर्थ➠इसके पाठ से विद्यार्थी विद्या, धन की इच्छा रखनेवाला धन, पुत्र की कामना रखनेवाला पुत्र तथा मुमुक्षु (मुक्ति की इच्छावाला) मोक्षगति प्राप्त कर लेता है।
❑➧जपेद्गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासैः फलं लभेत्।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशयः।।७।।
❍ जपेद्-गणपति-स्तोत्रं
षड्भिर्-मासैः फलं लभेत्।
संवत्-सरेण सिद्धिं च
लभते नात्र संशयः।।७।।
❑अर्थ➠इस गणपति स्तोत्र का जप करें तो छ: मास में इच्छित फल की प्राप्ति होती है तथा एक वर्ष में पूर्ण सिद्धि प्राप्त हो जाती है, इसमें किसी प्रकार का सन्देह नहीं है।
❑➧अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत्।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः।।८।।
❍ अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च
लिखित्वा यः समर्पयेत्।
तस्य विद्या भवेत्-सर्वा
गणेशस्य प्रसादतः।।८।।
❑अर्थ➠जो व्यक्ति इसे लिखकर आठ ब्राह्मणों को समर्पण करता है, गणेशजी की कृपा से उसे हर प्रकार की विद्या प्राप्त हो जाती है।
❑➧इति श्रीनारदपुराणे सङ्कटनाशनगणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम्।
Make it mean when you manage pcos accutane walmart
priligy 30 mg Monitor Closely 2 aspirin rectal and fenbufen both increase anticoagulation
They achieve it by stacking primobolan with such steroids as Anavar and or Winstrol safe cialis online For clonal analysis after low dose TAM induction, cells within a clone were defined as rGFP cells within 100 Ојm of a central rGFP cell
claravis accutane I suspect that trying to defend your actions with a company mandated checklist of questions that you must answer in order to fill each prescription in good faith will not hold up
cialis reviews The event based risk ratio RR with 95 confidence intervals 95 Cis were derived, and a test of heterogeneity was applied
They reported that using ivermectin plus standard care was very effective in controlling COVID 19 by ameliorating the cytokine storm, reducing mortality and recovery time compared with HCQ plus standard care 144 buy cialis online usa
cialis with dapoxetine Reduction of injection dose by 40 600 mg kg for kanamycin and apramycin, 60 mg kg for gentamicin resulted in similar reduction of ABR threshold shift
वक्रतुण्ड का सही अर्थ है “घुमावदार सूंड वाले” है।
“टेढ़े मुख वाले” इसका सही अर्थ प्रतीत नहीं होता।
कृप्या इसे सही करने।
धन्यवाद।